IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 के महत्वपूर्ण टॉपिक्स: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इस वर्ष 18 जून को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगी। ये देश में सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। परीक्षा के लिए कुल आवेदन भरने वाले उम्मीदवारों में मात्र 0.1-0.3 फ़ीसद उम्मीदवारों के सफ़ल होने वाले इस परीक्षा को पास करना बहुत मुश्किल होता है।
सभी UPSC IAS उम्मीदवार अब IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 की तैयारी कर रहे हैं। समस्या ये है कि हम कितना भी सोच लें कि हमें सबसे अच्छा ज्ञान है या परीक्षा को लेकर हम कितने ही आश्वस्त क्यों ना हों लेकिन वहां हमेशा अनिश्चितता का अंश रहता है। इसी डर से पार पाने के लिए हम करेंट अफ़ेयर्स पर IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 के महत्वपूर्ण टॉपिक्स आपसे साझा करेंगे।
करेंट अफ़ेयर्स पर IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
करेंट अफ़ेयर्स को ज़्यादा महत्व दिया जाता है क्योंकि मुख्य और प्रारंभिक परीक्षा दोनों में अधिकतर प्रश्न इसी टॉपिक्स से पूछे जाते हैं। करेंट अफ़ेयर्स के ज्ञान के अतिरिक्त, विशेषज्ञ की राय, घोटाले, राजनीतक संघर्ष, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संबंधी घटनाओं का विश्लेषण आपको प्रत्येक टॉपिक्स पर नए दृष्टिकोण प्रदान करेगा जिन्हें आप अपने उत्तरों में प्रयोग कर सकते हैं। करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित महत्वपूर्ण विषयों की सूची इस प्रकार है:
- आधार और उसके लाभ
- राष्ट्रीय छात्र स्टार्टअप नीति, 2016 (NSSP)
- PESA, 1996
- अच्छे समरिटान की अवधारणा
- बर्फ़ीला तूफ़ान
- बादलों का फ़टना
- मानसिक स्वास्थ्य नीति
- हिमांश
- भारत का कानून आयोग
- भारत का वेतन आयोग
- भाषाई अल्पसंख्यक
- भौगोलिक संकेत
- UNESCO कलात्मक शहर नेटवर्क
- बचाव क्या है?
- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार संबंधी बिल
- विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016
- यूनेस्को ग्लोबल जियो पार्क
- कोई निरोध नहीं संबंधी नीति
- गंगा ग्राम योजना
- NFHS-4 सर्वे
- तटीय कटाव
- बारिश के पानी का संग्रहण
- स्वच्छ भारत सैस
- WHO द्वारा भारत ने मातृ और नवजात टेटनस और यॉस फ़्री घोषित किए
- उत्तरजीविता इंटंड्रा बायोम के लिए गए अनुकूल प्रयास
- राष्ट्रीय गान – आचार संहिता
- अपराध और अपराधियों को ट्रैक करने का नेटवर्क
- राष्ट्रीय आयुष मिशन
- उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में उत्तरजीविता के लिए अनुकूलता
- जल्लीकट्टू
आज हम पहला टॉपिक्स यानि आधार कार्ड और इसके लाभ पर चर्चा करेंगे। नीचे संबंधित टॉपिक्स से जुड़ा विवरण दिया गया है।
हालांकि शुरूआत में लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा जैसे तकनीकि नलिकाएं, ग़लत डाटा प्रस्तुतिकरण आदि, साथ ही आधार कार्ड की उपयोगिता भी अस्पष्ट थी। लेकिन, कई मुश्किलों को हल कर लिया गया था और कई पहल के लिए दस्तावेजों के साथ इसकी अनिवार्यता को आधिकारिक कर दिया गया था। इसी के साथ, इससे भ्रष्टाचार से लड़ने में भी आसानी होगी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के पास एक विशेष संख्या होगी।
- ये 12 अक्षरों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है जो कि UIDAI (Unique Identification Authority of India) भारत सरकार, द्वारा जारी की गई है।
- ये देशभर में कहीं भी पहचान पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकार की जाएगी।
- ये दो तरीकों में उपलब्ध है – फ़िज़िकल और इलेक्ट्रॉनिक यानि (e-aadhar)।
- कोई भी भारतीय निवासी (जो आधार के लिए आवेदन भरने की तिथि से 182 दिन पहले भारत में रहा हो) किसी भी वर्ग, श्रेणी आयु का इससे प्राप्त करने का अधिकार रखता है।
- यदि कोई संस्था ऐसा अनुरोध करती है तो UID प्राधिकरण एक व्यक्ति के आधार संख्या को प्रमाणित करेगा। कोई भी अनुरोध करने वाली इकाई (संस्था या व्यक्ति जो किसी व्यक्ति की जानकारी की प्रामाणिकता जानना चाहता है) उसे उस व्यक्ति विशेष की जानकारी प्राप्त करने के लिए उसी व्यक्ति से आज्ञा लेनी होगी।
आधार कार्ड के लाभ
- सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक अब व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड को एक विशेष पहचान प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकार करते हैं। इसे वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट के विकल्प के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।
- आप नया पासपोर्ट पाने / पासपोर्ट को दोबारा नया कराने के लिए आप आधार को पहचान पत्र के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
- निश्चित राज्यों से सभी पेंशनभोगियों को अब संबंधित विभाग में अपना आधार कार्ड नंबर पंजीकृत कराना होगा ताकि वे महीने की पेंशन पा सकें। ये कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि कई नकली पेंशनभोगियों की खबर का खुलासा हुआ था।
- आधार कार्ड पर 12 अक्षरों का व्यक्तिगत पहचान नंबर का प्रयोग LPG सब्सिडी की राशि तुरंत बैंक में प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है।
- सरकारी सर्वर में सबी व्यक्तिगत दस्तावेजों को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने डिजिटल लॉकर व्यवस्था का प्रमोचन किया है।
- अब ये शेयर मार्केट में भारत की सुरक्षा और विनिमय बोर्ड द्वारा आवास के प्रमाणपत्र के रूप में भी स्वीकार किया जा रहा है।
- UIDAI द्वारा जारी किया गया आधार अब बैंकों द्वारा खाते खुलवाने में मान्य प्रमाण पत्र के रूप में भी स्वीकारा जा रहा है।
- भारत सरकार नया सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव पर भी सोच रही है।
- आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में घोषित किया है कि राज्य में कोई भी नया परिवहन खरीदने के लिए आधार कार्ड ज़रूरी होगा। ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए भी ये अनिवार्य होगा।
- भविष्य में आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र होगा। हालांकि, आधार कार्ड धारकों की जानकारी सुरक्षित ऑनलाइन सर्वर में रखी जाती हैं, लेकिन व्यक्ति की पहचान को जांचने के लिए बायोमेट्रिक पहचान पत्र का प्रयोग किया जा सकता है।
ओरिएंट आईएएस ऑल इंडिया आईएएस प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज 2017
IAS परीक्षाओं की तैयारी हेतु अग्रणी संस्थान ओरिएंट आईएएस द्वारा ‘ऑल इंडिया आईएएस प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज 2017’ को तैयार किया गया है। इस पुस्तक में 100 प्रश्नों वाले 16 टेस्ट सीरीज IAS प्रारंभिक परीक्षा के अनुरूप तैयार किए गए हैं। टेस्ट सीरीज में परम्परागत प्रश्न के साथ-साथ नवीन समसामयिकी को भी सम्यक स्थान दिया गया है। अभ्यर्थियों में उत्तर लेखन विकसित करने हेतु प्रत्येक प्रश्न का विश्लेषण सहित व्याख्यात्मक हल भी प्रदान किया गया है।
कुछ प्रश्नों का प्रयास करने के लिए यहां क्लिक करेंक्रॉनिकल ऑल इंडिया आईएएस प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज 2017
क्रॉनिकल प्रकाशन सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक जाना हुआ नाम है। प्रत्येक वर्ष काफी प्रश्न इसकी पुस्तकों से पूंछे जाते हैं। ‘ऑल इंडिया आईएएस प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज 2017’ इसी श्रेणी में एक अन्य पुस्तक हैं जो IAS परीक्षा 2017 को ध्यान में रखकर तैयार तैयार किया गया है। इस पुस्तक में NCERT आधारित, विषय विशेष और समसामयिकी आधारित टेस्ट पेपर रखा गया है और प्रत्येक टेस्ट सीरीज में 100 प्रश्न सम्मिलित किये गए है।
सामान्य अध्ययन पेपर-I के 9 टेस्ट और सीसेट पेपर-II के 5 टेस्ट भी सम्मिलित किये गए है। अभ्यर्थी में उत्तर लेखन विकसित करने हेतु प्रत्येक प्रश्न का विश्लेषण सहित व्याख्यात्मक हल भी प्रदान किया गया है।
कुछ प्रश्नों का प्रयास करने के लिए यहां क्लिक करेंक्रॉनिकल सिविल सर्विसेज करंट अफेयर मॉक टेस्ट सीरीज 2017
यह मॉक टेस्ट सीरीज IAS प्रीलिम्स 2017 के नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित है और आईएस 2017 में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थीयों के लिए विशेष उपयोगी है। इस ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज में आप अपने मोबाइल से भी प्रतिभाग कर सकते हैं और अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं।
सिविल सर्विसेज करंट अफेयर: मॉक टेस्ट सीरीज 2017 की शुरुवात क्रॉनिकल IAS के सहयोग से Online Tyari द्वारा आपको प्रदान किया जा रहा है।
कुछ प्रश्नों का प्रयास करने के लिए यहां क्लिक करेंभारत की राजव्यवस्था: पंचम संस्करण, एम. लक्ष्मीकान्त
हिंदी माध्यम से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए इस पुस्तक का अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक है। पंचम संस्करण में सिविल सर्विस के पाठ्यक्रम में हुए अभी तक के सभी बदलाव को शामिल किया गया है। पुस्तक में राजव्यवस्था के बुनियादी संकल्पनाओं, भारतीय संविधान का इतिहास और संशोधन, कार्यपालिका और न्यायपालिका के समस्त कलेवर को अत्यंत सरल भाषा में समझाया गया है। यह पुस्तक MC Graw Hill प्रकाशन से प्रकाशित की गई है।
अभी खरीदेंभारतीय अर्थव्यवस्था: सिविल सेवा परीक्षा के लिए सफल मार्गदर्शिका – रमेश सिंह
अपने ज्ञान में विस्तार के लिए और सिविल सेवा परीक्षाओं में भारतीय अर्थव्यवस्था की तैयारी के लिए रमेश सिंह द्वारा लिखित और MC Graw Hill द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का अध्ययन अवश्यक है। सामान्य अध्ययन के कौशल को विकसित करने में भी यह पुस्तक सहायक है और इसमें सिविल सेवा परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के तहत अध्याय और सामग्री का संकलन किया गया है जिससे अभ्यर्थी को परीक्षा में सफलता पाना सरल हो जाएगा।
अभी खरीदेंभारत का भूगोल: माजिद हुसैन और रमेश सिंह
भारत का भूगोल पुस्तक में भारतीय भूगोल का विहंगम अध्ययन किया गया है। इस पुस्तक में भौगोलिक संरचना, नदी, मरुस्थल, पहाड़ और पठार, पहाड़ी श्रृंखला, नहर, कृषि, अभ्यारण, खनिज, उर्जा स्त्रोत, जलवायु, मिट्टी, राजनीतिक-भूगोल, भौगोलिक-संकृति आदि विषयों पर कवर किया गया है। यह पुस्तक सरल भाषा में सम्पूर्ण सिविल सर्विस परीक्षा के पाठ्यक्रम को कवर करती है इसलिए यह पुस्तक सभी हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष उपयोगी बन गई है।
अभी खरीदें
यहां हम करेंट अफ़ेयर्स पर IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 के महत्वपूर्ण विषयों पर इस लेख को विराम देते हैं। हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम दिन-प्रतिदिन बचे हुए विषयों पर चर्चा करेंगे।
सिविल सेवा परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ IAS परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।