IBPS RRB ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण : 9 सितंबर, स्लॉट 1- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आज (09.09.2017) से IBPS RRB ऑफिसर स्केल -1 परीक्षा के शुरुवात कर दी है, यह परीक्षा विभिन्न स्लॉट में आज आयोजित की जाएगी। आज के अतिरिक्त कल (10 सितम्बर) और 16 सितम्बर को भी यह परीक्षा विभिन्न स्लॉट में आयोजित की जाएगी। IBPS RRB की परीक्षा में आज स्लॉट 1 में सम्मिलित हुए छात्र और आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र इस परीक्षा विश्लेषण को अवश्य पढ़ें।
IBPS RRB ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज का स्लॉट प्रातः काल 9.00 से 09:45 के मध्य आयोजित किया गया और हम इस लेख में प्रश्न पत्र की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत कर रहे हैं।
IBPS RRB ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण : 9 सितंबर, स्लॉट 1
IBPS RRB ऑफिसर स्केल -1 प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा में पाठ्यक्रम और पैटर्न अनुरूप कुल 80 प्रश्न पूछें गए थे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक भार का था और प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल समय-सीमा 45 मिनट निर्धारित थी।
अनुभाग (सेक्शन) | प्रश्न | अधिकतम अंक |
रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) | 40 | 40 |
क्वांटिटेटिव एबिलिटी (Quantitative Ability) | 40 | 40 |
कुल | 80 | 80 |
अब, हम 9 सितंबर, 2017 को आयोजित हुई IBPS ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा स्लॉट 1 के कठिनाई स्तर और विस्तृत विश्लेषण की बात कर लेते हैं। IBPS ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा स्लॉट 1 परीक्षा में प्रश्नों का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों ने परीक्षा के अधिकांश प्रश्नों को हल करने योग्य पाया, अथार्त यह परीक्षा काफी प्रतिस्पर्धात्मक होने वाली है और इस परीक्षा छात्रों द्वारा में बेहतर स्कोर किये जाने की उम्मीद है।
आइए अब हम IBPS ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा स्लॉट 1 परीक्षा के लिए अनुभाग-वार परीक्षा विश्लेषण के बारे में अवगत हो लेते हैं।
IBPS ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा स्लॉट 1 परीक्षा विश्लेषण : क्वांटिटेटिव एबिलिटी
IBPS ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा स्लॉट 1 के क्वांटिटेटिव एबिलिटी मात्रात्मक योग्यता खंड में पूछे गए प्रश्नों का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम स्तर का था। टॉपिकवाइज विवरण इस प्रकार है:
- अनुमान (Approximation) – 5 प्रश्न
- द्विघात समीकरण (Quadratic Equation) – 5 प्रश्न
- संख्या सीरीज (Number Series) – 5 प्रश्न
- डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation) – 15 प्रश्न (बार ग्राफ से 1 सेट अथार्त 5 प्रश्न, रेखा ग्राफ (Line Graphs) से 1 सेट अथार्त 5 प्रश्न ,पाई चार्ट से 1 सेट अथार्त 5 प्रश्न)
- अन्य (Miscellaneous) – 10 प्रश्न (लाभ और हानि, प्रतिशत, औसत, साझेदारी, आयु समस्या, समय / दूरी और गति, नाव और ट्रेन)
गणित अनुभाग में अभ्यास द्वारा सहज महसूस करने वाले छात्रों ने इस अनुभाग में अच्छा स्कोर कर अधिकतम प्रश्नों को हल किया होगा।
IBPS ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा स्लॉट 1 परीक्षा विश्लेषण : रीजनिंग एबिलिटी
रीजनिंग एबिलिटी के तहत पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था पर कुछ प्रश्नों ने छात्रों को अवश्य कठिनाई में डाला। टॉपिकवाइज विवरण इस प्रकार है:
- बैठक व्यवस्था और पहेलियाँ (Sitting Arrangement & Puzzles) – 20 प्रश्न
- तार्किक युक्ति वाक्य (Logical Syllogisms) – 5 प्रश्न
- गणितीय असमानता (Mathematical Inequalities) – 5 प्रश्न
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) – 5 प्रश्न
- अन्य (Miscellaneous) – 5 प्रश्न
परीक्षा के कठिनाई स्तर और परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों का उत्साह देखकर OnlineTyari की टीम इस परीक्षा के लिए करीब 56-62 के मध्य प्रश्नों को 90% सटीकता के साथ हल करने को अच्छा प्रयास मानते हैं। हमें आशा है, IBPS ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा स्लॉट 1 परीक्षा के विश्लेषण पर आधारित हमारा यह लेख आपके लिए परीक्षा को समझने में अवश्य मददगार साबित होगा।
यदि आप भी IBPS ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा 2017 के आगामी चरणों में परीक्षा में उपस्थित/देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए मॉक टेस्ट से अपने परीक्षाके तैयारी स्तर को निःशुल्क अवश्य जांचे-
IBPS मात्रात्मक योग्यता : फ्री प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज
इस मॉक टेस्ट में IBPS प्रारंभिक परीक्षा 2017 से संबंधित 5 सेक्शनल टेस्ट हैं जिसके अंतर्गत 40 प्रश्न शामिल हैं। इस मॉक टेस्ट की भाषा शैली सरल है जिससे उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस मॉक टेस्ट में न्यूमेरिकल एबिलिटी से संबंधित प्रश्नों का समावेश है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस अध्ययन सामग्री को OnlineTyari ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुफ्त में अभ्यास करने के लिए यहाँ क्लिक करें !IBPS RRB रीजनिंग एबिलिटी : फ्री प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज
इस मॉक टेस्ट में IBPS परीक्षा 2017 से संबंधित 3 टेस्ट हैं जिसके अंतर्गत 40 प्रश्न शामिल हैं। इस मॉक टेस्ट की भाषा शैली सरल है जिससे उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस मॉक टेस्ट में रीज़निंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्नों का समावेश है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस अध्ययन सामग्री को OnlineTyari ऐप और वेबसाइट दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुफ्त में अभ्यास करने के लिए यहाँ क्लिक करें !IBPS रीजनिंग योग्यता : फ्री मॉक टेस्ट सीरीज
इस मॉक टेस्ट में IBPS RRB ऑफिस असिसटेंट (प्रारंभिक परीक्षा) 2017 से संबंधित 5 सेक्शनल टेस्ट हैं जिसके अंतर्गत 25 प्रश्न शामिल हैं। इस मॉक टेस्ट की भाषा शैली सरल है जिससे उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। मुख्य रूप से इस मॉक टेस्ट में रीज़निंग और रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्नों का समावेश है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस अध्ययन सामग्री को OnlineTyari ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुफ्त में अभ्यास करने के लिए यहाँ क्लिक करें !IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2017 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। बैंकिंग परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ IBPS RRB परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।