IBPS RRB ऑफिसर स्केल I ऑल इंडिया टेस्ट (AIT): बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) सत्र 2017-18 के लिए IBPS RRB ऑफिसर स्केल I पद पर उम्मीदवारों की जल्द ही भर्ती करने जा रहा है। IBPS RRB ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए OnlineTyari ने IBPS RRB ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) का आयोजन कर रहा है ताकि उम्मीदवारों की क्षमता का परीक्षण किया जा सके।
विगत कई ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) की सफ़लता को देखते हुए OnlineTyari द्वारा 02 सितम्बर 2017 को IBPS RRB ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) का आयोजन कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ें।
IBPS RRB ऑफिसर स्केल I ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) | 02 सितम्बर 2017: अभी रजिस्टर करें !
वास्तविक पेपर में आपका प्रदर्शन सुधारने और गलतियों को कम करने के लिए हम IBPS RRB ऑफिसर स्केल I ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) 2017 को आयोजित करने जा रहे हैं। हमारा प्रयास IBPS उम्मीदवारों के लिए काफ़ी मददग़ार साबित होगा क्योंकि उन्हें उनकी तैयारी का स्तर पता चलेगा।
- 10:00 AM – 10:45 AM
- 11:00 AM – 11:45 AM
- 12:00 PM – 12:45 PM
- 01:00 PM – 01:45 PM
- 02:00 PM – 02:45 PM
- 03:00 PM – 03:45 PM
- 04:00 PM – 04:45 PM
- 05:00 PM – 05:45 PM
- 06:00 PM – 06:45 PM
- 07:00 PM – 07:45 PM
- 08:00 PM – 08:45 PM
- 09:00 PM – 09:45 PM
IBPS RRB ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा 2017 के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) वस्तुनिष्ठ MCQ पैटर्न में पूछा जाएगा। परीक्षा में कुल 2 सेक्शन – रीजनिंग एबिलिटी और क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड के तहत 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय का नाम | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक |
रीजनिंग एबिलिटी | 40 | 40 |
क्वान्टिटेटिव एबिलिटी | 40 | 40 |
कुल | 80 | 80 |
IBPS RRB ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है:
- कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर का माध्यम अंग्रेज़ी / हिन्दी होगा।
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग के तहत काटे जाने का प्रावधान होगा।
- पूरे पेपर को हल करने के लिए कुल आवंटित समय 45 मिनट है।
- इसमें अनुभागीय और समग्र कटऑफ़ होगी।
IBPS RRB ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक उम्मीदवारों के मुख्य परीक्षा के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है। IBPS RRB परीक्षा की तैयारी के लिए आप अनुशंसित पुस्तकों से तैयारी कर सकते हैं। जानकारी प्राप्त करने के लिए इमेज पर क्लिक करें-
IBPS RRB ऑफिसर स्केल I भर्ती 2017 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए। बैंकिंग परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।