SSC स्टेनोग्राफ़र विगत वर्ष परीक्षा विश्लेषण एवं अनुभाग वार कठिनाई स्तर : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभागीय और राज्य स्तरीय पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाने के साथ कई अन्य परीक्षाओं का भी आयोजन प्रति वर्ष करता है, जिसके तहत SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D भर्ती परीक्षा का भी आयोजन करता है। यह कर्मचारी चयन आयोग की प्रमुख परीक्षाओं में से है जिसका अभ्यर्थी बेसर्बी से इंतज़ार करते हैं।
इस वर्ष भी बड़ी अधिक संख्या में आयोग को SSC स्टेनोग्राफ़र पद के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग ने SSC स्टेनोग्राफ़र परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार यह परीक्षा 11-14 सितम्बर के मध्य आयोजित की जानी है। अतः अब उम्मीदवारों को उचित रणनीति के तहत परीक्षा में जुट जाना चाहिए। आज हम आपकी रणनीति में सहायता के लिए ‘SSC स्टेनोग्राफ़र विगत वर्ष परीक्षा विश्लेषण एवं अनुभाग वार कठिनाई स्तर’ से आपका परिचय करा रहे हैं।
SSC स्टेनोग्राफ़र विगत वर्ष परीक्षा विश्लेषण एवं अनुभाग वार कठिनाई स्तर
आइए सबसे पहले हम SSC स्टेनोग्राफ़र के विगत वर्ष के प्रश्न पत्र के परीक्षा पैटर्न और अनुभाग वार परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर से अवगत हो लेते हैं परन्तु उससे पहले आपको कुछ जानकारी परीक्षा पैटर्न संदर्भित परदान कर देते हैं। जैसे की SSC स्टेनोग्राफ़र की लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ परीक्षण पर आधारित था। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में कुल 200 प्रश्न थे जो कि 3 सेक्शन में विभाजित था – इंग्लिश, रीज़निंग और जनरल अवेयरनेस जो कुल 200 अंकों के थे। इंग्लिश सेक्शन में 100 प्रश्न पूछे गए थे बल्कि अन्य प्रत्येक सेक्शन में 50-50 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक ग़लत जवाब के लिए 0.25 अंक की कटौती की गई थी। सम्पूर्ण पेपर का कठिनाई स्तर मध्यम स्तर का था।
अनुभागवार परीक्षा के कठिनाई स्तर को तालिका के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है-
सेक्शन का नाम | प्रश्न | कठिनाई का स्तर |
रीज़निंग एबिलिटी | 50 | सरल |
इंग्लिश भाषा | 100 | मध्यम |
जनरल अवेयरनेस | 50 | मध्यम |
कुल | 200 | मध्यम |
विषय-वार प्रश्नों का विश्लेषण का इस प्रकार है-
1. SSC स्टेनोग्राफ़र परीक्षा विश्लेषण: रीज़निंग एबिलिटी
रीज़निंग सेक्शन काफ़ी सरल था और पेपर का सबसे स्कोरिंग सेक्शन था। कई प्रश्न एनालॉजी, ऑड वन आउट, सीरीज़, दृष्य रीज़निंग और मिश्रित रीज़निंग पर आधारित थे। वे उम्मीदवार जिन्हें अच्छा ज्ञान और अभ्यास हो वे 35-38 प्रश्न आसानी से हल कर सकते थे।
2. SSC स्टेनोग्राफ़र परीक्षा विश्लेषण: इंग्लिश भाषा
ये सेक्शन मध्यम था। यदि आप 65-70 प्रश्ल हल करते हैं तो इसे अच्छा प्रयास माना जाएगा। इस सेक्शन में कई प्रश्न व्याकरण और शब्दावली पर आधारित थे। शब्दावली में, प्रश्न समान शब्द, विलोम, मुहावरों, वन वर्ड पर आधारित थे। वहीं व्याकरण में, प्रश्न स्पॉटिंग एरर, वाक्य सुधार और रिक्त स्थानों की पूर्ति पर आधारित थे। यह इस परीक्षा में हमेशा से सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण सेक्शन रहा है।
3. SSC स्टेनोग्राफ़र परीक्षा विश्लेषण: जनरल अवेयरनेस
ये सेक्शन भी मध्यम था। इसमें 25-30 प्रश्न को हल करना किसी भी तैयार उम्मीदवार के लिए एक अच्छा प्रयास था।
विगत वर्ष के प्रश्न पत्र से छात्रों को यह समझने में आसानी प्राप्त हुई होगी की उनको अपने तैयारी का स्तर क्या रखना होगा। आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा।
अपने परीक्षा की तैयारी को जांचने के लिए : फ्री में AIT के लिए रजिस्टर हों !!

फ्री में ‘SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2017’ के अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट में सम्मिलित हों !
Onlinetyari ने आप फ्री में सभी उम्मीदवारों के लिए SSC Stenographer Grade C and D Mock Test Series (Hindi) का आरम्भ किया हैं। SSC Stenographer की परीक्षा को ध्यान में रखकर विशेष रूप से Onlinetyari द्वारा संकलित किया गया है। यह टेस्ट नए पैटर्न पर आधारित है। यह टेस्ट सीरीज SSC Stenographer परीक्षा की तैयारी कर रहे हर उम्मीदवार के लिए बहुत उपयोगी है। यह मॉक टेस्ट ऑनलाइन तैयारी (Online Tyari) के मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध हैं। इस ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से आप अपने प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकते हैं तथा संपूर्ण भारत के उम्मीदवारों के साथ अपनी योग्यता का आकलन कर सकते हैं और उसी के अनुसार सुधार करने की योजना बना सकते हैं। इस टेस्ट सीरीज में सम्मिलित होकर आप लाखों उम्मीदवारों के बीच अपनी रैंक को जान सकते हैं।
SSC स्टेनोग्राफ़र 2017 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। SSC परीक्षाओ में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ SSC परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए, OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।